मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के निर्देश पर सलाहकार और दो ओएसडी ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह - आरके मिगलानी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम कमलनाथ के सचिवालय में नियुक्त किया जाए उनके सलाहकार आर के मिगलानी और दो ओएसडी भूपेंद्र गुप्ता और संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है.

By

Published : Feb 23, 2019, 8:23 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम कमलनाथ के सचिवालय में नियुक्त किया जाए उनके सलाहकार आर के मिगलानी और दो ओएसडी भूपेंद्र गुप्ता और संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है.बताया जा रहा है, कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सलाहकार आरके मिगलानी व दो ओएसडी भूपेंद्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि यह तीनों लोकसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे.

दरअसल, विधायक दीपक सक्सेना के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिंदवाड़ा विधानसभा से उप चुनाव लड़ना तय है. वहीं उनके बेटे नकुल नाथ पिता कमलनाथ की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री के नाते कमलनाथ की व्यस्तता को देखते हुए उन्होंने अपने विश्वस्त लोगों को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है.

भूपेंद्र गुप्ता मीडिया विभाग के डिप्टी चेयरमैन थे. वहां से हटाकर उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी नियुक्त किया गया था. इस्तीफे के बाद गुप्ता फिर से कांग्रेस के मीडिया विभाग की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष के रूप में संभालेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव और खासकर छिंदवाड़ा लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी भी देखेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान इन तीनों लोगों की अहम जिम्मेदारी रहेगी.

वहीं भूपेंद्र गुप्ता के सागर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक गुप्ता की सीएम सचिवालय में नियुक्ति के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग का प्रदर्शन कमजोर रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान यह प्रदर्शन विधानसभा चुनाव की तरह मजबूत रहे, लिहाजा भूपेंद्र गुप्ता को कमलनाथ ने इस्तीफा के लिए कहा. आरके मिगलानी जहां पिछले 30 साल से कमलनाथ के साथ हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह तीनों लोग पहले की तरह मुख्यमंत्री सचिवालय में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details