भोपाल। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पास से ट्रैक्टर, ऑटो और बाइक समेत 6 वाहन बरामद किए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
भोपाल: पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गैंग,10 लाख रुपयों के साथ 6 वाहन बरामद
पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सड़क के किनारे खड़े सवारी ऑटो, लोडिंग ऑटो और ट्रैक्टरों को चोरी कर कम दामों में बेचने का काम करते थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों आरोपी सड़क के किनारे खड़े सवारी ऑटो, लोडिंग ऑटो और ट्रैक्टरों को चोरी कर कम दामों में बेचने का काम करते थे. तीनों आरोपियों ने भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 वाहन चोरी करना कबूल किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपियों में से दो आरोपी जीतू और आकाश लोधी भोपाल भानपुर के रहने वाले हैं जबकि तीसरा आरोपी धर्मेंद्र पटेल नरसिंहपुर का रहने वाला है.
इसके अलावा गिरोह का एक सदस्य फिलहाल फरार हैं, अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता कर रही है. साथ ही फरार आरोपी की भी तलाश जारी है.