मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: अगल-अलग मामलों में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार - Three accused arrested

राजधानी भोपाल में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमे से कुछ आरोपी भोपाल के जाने माने बदमाश हैं, जिनकी पुलिस को तलाश थी.

Police arrested the accused while taking action in different police station areas
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 11:52 PM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार अपराध के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आज भी राजधानी भोपाल में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भोपाल की तलैया पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया है. आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

दूसरा मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 2 लाख का मशरूका बरामद किया है. उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है.

वहीं हबीबगंज पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अड़ीबाजी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने अरेरा कॉलोनी में एक व्यवसाई के घर जाकर उसे डरा धमका कर उससे 50 हजार ऐठने की कोशिश की थी, पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी भोपाल का जाना माना बदमाश है, जिसका नाम विक्की उर्फ वाहिद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details