मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PPE किट पहनकर ATM लूटने का प्रयास, तीनों आरोपी गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में पीपीई पहनकर एटीएम लूटने का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 4:13 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में पीपीई किट पहनकर एटीएम लूटने के प्रयास में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

कुछ दिनों पहले खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के पास स्थित एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था, जिसके बाद एटीएम का सायरन हैदराबाद में बजा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे.

मुख्य आरोपी ने अपने घर खर्चा चलाने के लिए एटीएम में चोरी की योजना बनाई थी, जिसके बाद सुनसान इलाके में खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम को निशाना बनाया गया था. रात में एटीएम के ताले को तोड़ा गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी भी तरह की बड़ी वारदात नहीं हो पाई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक मोटरसाइकिल, औजार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने जुर्म छुपाने के लिए एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डाला था. यही नहीं पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, मगर सायरन बजने से योजना पूरी तरह से चौपट हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details