भोपाल। राजधानी भोपाल में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले को 500 का जुर्माना भरना पड़ सकता है. भोपाल में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दुकानदारों और नागरिकों द्वारा आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने संयुक्त दल गठित किए हैं, जो स्पोर्ट फाइन करेंगे.
टीम में होंगे थाना प्रभारी और तहसीलदार
जिला प्रशासन ने जिले के सभी 43 थानों में तहसीलदार, थाना प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई कर्मी का दल गठित किया है. यह दल अपने-अपने क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. टीम को हर दिन स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई कर एसडीएम को प्रतिवेदन भेजना होगा.