मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में मास्क ना लगाना अब पड़ेगा महंगा, देना होगा 500 रुपए जुर्माना - बिना मास्क 500 रुपए जुर्माना

मध्पयप्रदेश में कोरोना की एक बार फिर बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है. वहीं राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं.

mask
मास्क

By

Published : Mar 19, 2021, 8:34 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले को 500 का जुर्माना भरना पड़ सकता है. भोपाल में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दुकानदारों और नागरिकों द्वारा आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने संयुक्त दल गठित किए हैं, जो स्पोर्ट फाइन करेंगे.

टीम में होंगे थाना प्रभारी और तहसीलदार

जिला प्रशासन ने जिले के सभी 43 थानों में तहसीलदार, थाना प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई कर्मी का दल गठित किया है. यह दल अपने-अपने क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. टीम को हर दिन स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई कर एसडीएम को प्रतिवेदन भेजना होगा.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

500 रुपए होगा जुर्माना

मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ 500रुपए का जुर्माना किया जाएगा. इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ अधिकतम 1000 रुपए, होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अधिकतम 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा दुकानदार द्वारा आदेश का उल्लंघन करने वालों पर अधिकतम 5000 रुपए का जुर्माना होगा. गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 1140 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं भोपाल में कोरोना के 272 मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details