मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: थाने से कुछ ही दूर चोरों ने उड़ाई ASI की बाइक

भोपाल के बैरसिया इलाके में शनिवार की रात चोरों ने एक ASI की बाइक उड़ा ली. इसके अलावा बैरसिया पुलिस स्टेशन से 50 मीटर दूर एक घर में चोरी की फिराक में थे. लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर गया.

theft
चोरी

By

Published : Jan 10, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 3:41 PM IST

भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके में सिलसिलेवार सामने आ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में शनिवार की रात चोरों ने पुलिस लाइन से एक ASI की बाइक पर अपना हाथ साफ किया है. इसके अलावा बैरसिया पुलिस स्टेशन से सिर्फ 50 मीटर दूर स्थित कॉलोनी में एक घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देने की कोशिश की. गनीमत रही की ताला तोड़ने की आवाज से स्थानीय लोग जाए गए, जिसके बाद चोर मौके से भाग गए. हालांकि, ये घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

बैरसिया इलाके में चोरी

12 लोगों ने की घर में चोरी की कोशिश

बैरसिया थाना से 50 मीटर पीछे स्थित कॉलोनी में बने गिरजेंद्र सक्सेना के मकान में चोरों ने शनिवार देर रात 2 बजकर 47 मिनट पर घर के बाहरी गेट का ताला तोड़ा. ताला की आवाज सुनकर उनके पड़ोसी जाग गए और शोर होने पर चोर भाग गए. पड़ोस के घर में लगे CCTV में चोर कैद हो गए हैं, जिनकी संख्या करीब 12 दिख रही है. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चोरों ने पहले रेकी की और उसके बाद उन्होंने घर के गेट का ताला तोड़ दिया. हालांकि, पड़ोसी के जागने के बाद उनके शोर करने पर चोर भाग गए.

पढ़ें-क्लीनिक में चोरी के बाद चोर ने जोड़े हाथ

बैरसिया में आए दिन हो रही है चोरियां

बैरसिया इलाके में आए दिन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले ही बैरसिया थाना से 500 मीटर दूर स्थित ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की थी. इसके अलावा बैरसिया में आए दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा एक सप्ताह पहले पुलिस लाइन के पीछे स्थित कलीम भाई-वसीम भाई के खेत से अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल से मोटर चोरी कर ली थी.

Last Updated : Jan 10, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details