मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्लीनिक में चोरी के बाद चोर ने जोड़े हाथ - GAME OVER GOOD BYE

भोपाल में दिल के डॉक्टर को झटका, क्लीनिक में चोरी. LED और दूसरा सामान पार. सीसीटीवी पर पड़ी नजर, तो चोर ने जोड़े हाथ.

no fear bye dear
सीसीटीवी में कैद चोर

By

Published : Jan 6, 2021, 3:17 PM IST

भोपाल। दिल के डॉक्टर को चोर ने दिया झटका. गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में डॉक्टर के क्लीनिक पर देर रात चोर ने धावा बोला और LED समेत कई चीजों पर हाथ साफ कर दिया. जाते जाते चोर की नजर CCTV पर पड़ी तो उसे भी नमस्कार किया. दोपहर में जब मरीज को देखने डॉक्टर साहब क्लीनिक पहुंचे तो चोरी का पता चला. CCTV के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.

चोर का 'गुड बाय'

काम खत्म, अब नमस्कार

रचना नगर में डॉक्टर के क्लीनिक पर चोरी की ये वारदात रात करीब 2 बजे हुई. वारदात CCTV में कैद हो गई. चोर शटर का कुंदा उठाकर क्लीनिक में घुसता है. दीवार पर टंगी LED उतारता है और नौ दो ग्यारह हो जाता है. लेकिन इससे पहले CCTV को देखता है और हाथ जोड़कर उसे नमस्कार भी करता है.जैसे कह रहा हो गुड बाय.

सीसीटीवी में कैद वारदात

CCTV में चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. चोर ने पूरी तसल्ली के साथ वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का दावा है कि चोर ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएगा. हम उसे जल्द ही सींखचों के पीछे डाल देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details