भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. यही वजह है कि लगातार अलग-अलग पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव की तैयारियों की रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की जा रही है.
राजपाल सिंह सिसोदिया, बीजेपी प्रवक्ता - बीजेपी के दिग्गज करेंगे मंथन
निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नेता गंभीर नजर आ रहे हैं. अपने-अपने स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में भी एक बड़ी बैठक का आयोजन की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में चुनाव संचालन समिति की बैठक भी होगी. जिसके बाद बड़े नेताओं की सहमति के बाद उस पर आगे अमल किया जाएगा.
- हर हाल में चुनाव जीतने की तैयारी
दरअसल 2018 विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को सबसे बड़े टारगेट के रूप में देख रही है. यही वजह है कि लगातार बीजेपी के पदाधिकारी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं और जमीनी स्तर पर इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.