भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस ने महिला के पर्स से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें उसने लिखा है कि "मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी"
उमंग सिंघार के बंगले पर किया सुसाइड
पुलिस के जांच अधिकारी एसआई रिंकू जाटव ने बताया की महिला हरियाणा के अंबाला की रहने वाली है. महिला का पति और बेटा अंबाला में ही रहता है. पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि महिला पिछले कुछ दिनों से भोपाल के शाहपुरा में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर रह रही थी. रविवार शाम उसी बंगले में महिला ने वेंटिलेशन पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि यह बंगला पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का निजी बंगला है.