भोपाल। हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले के तार भोपाल नगर निगम के अफसरों से जुड़ते दिखाई दे रहे है. बताया जा रहा है कि, आरोपी महिलाओं को नगर निगम के अफसरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्रांडिंग के लिए करोड़ों रूपए का ठेका दिया था.
भोपाल नगर निगम तक पहुंची हनीट्रैप मामले की जांच, घेरे में आ सकते हैं कई अधिकारी - bhopal news
हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले की आंच भोपल नगर निगम तक पहुंच गई है. जिसे लेकर एसआईटी जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों और राजनेताओं से पूछताछ कर सकती है.
भोपाल नगर निगम तक पहुंची हनीट्रैप मामले की जांच की आंच
आरोपी महिलाओं ने एनजीओ के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्रांडिंग के लिए करोड़ों रुपए का ठेका लिया था. जिसका टेंडर हनी ट्रैप के खुलासे के एक हफ्ते पहले ही जारी किया गया था. भोपाल नगर निगम से तार जुड़ने के बाद, मामले की जांच कर रही एसआईटी जल्द ही अधिकारी और राजनेताओं से पूछताछ कर सकती है.