उड़ीसा में सेंड आर्ट( SAND ART) के जरिए साल 2021 का किया स्वागत
देश-विदेश में नए साल का स्वागत - न्यू ईयर सेलीब्रेशन
19:25 December 31
रेत की आकृति से 2021 का स्वागत
19:24 December 31
2020 का डूबता सूरज देखते लोग
गोआ के मीरामार समुद्र तट पर साल 2020 का डूबता सूरज देखते लोग
19:04 December 31
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का हुआ स्वागत
- ऑस्ट्रेलिया में नए साल का हुआ स्वागत
- आतिशबाजी के साथ साल 2021 का किया गया वेलकम
19:03 December 31
दिल्ली में साउथ ब्लॉक रोशन हुआ
दिल्ली में न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक रोशन हुआ.
18:18 December 31
पचमढ़ी का सनसेट
- पचमढ़ी में साल 2020 के डूबते सूरज की तस्वीर
- दूर-दूर से पचमढ़ी में इंजॉय करने आते हैं लोग
- पचमढ़ी को मध्यप्रदेश की धूपगढ़ की पहाड़ी भी कहा जाता है.
18:00 December 31
न्यूजीलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन
- न्यूजीलैंड में हुआ नए साल का स्वागत
- आतिशबाजी के साथ साल 2021 का किया स्वागत
17:15 December 31
ग्वालियर में इस तरह के हैं नियम
- ग्वालियर में कुछ इस तरह के हैं नियम
- ग्वालियर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन में 31 दिसंबर की रात 1 बजे तक कर सकेंगे पार्टी.
- होटल, गार्डन व अन्य पार्टी स्थल पर क्षमता से 50 फीसदी लोगों को बुलाया जा सकेगा.
- जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
- कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने की ज़िम्मेदारी होटल या गार्डन में आयोजक की होगी.
17:14 December 31
इंदौर के लिए गाइडलाइन
- इंदौर में नए साल पर जारी गाइडलाइन
- ऐसा कोई भी आयोजन नहीं होगा, जिसमें अलग से टिकट लग रहा हो.
- आयोजनों में बाहर के कलाकार बुलाकर अलग से कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.
- मैरिज गार्डन या अन्य खुले क्षेत्रों में डीजे, डिस्को आदि की व्यवस्था करते हुए बड़े आयोजन नहीं हो सकेंगे.
- रेस्त्रां बार आदि अपनी बैठक क्षमता के साथ ही आज आयोजन कर सकेंगे.
- किसी भी जगह बार लाइसेंस शर्तों के तहत 21 साल से कम उम्र के युवाओं को प्रवेश नहीं दिया जाए.
16:50 December 31
ड्रंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई
भोपाल में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
16:44 December 31
भोपाल में 1600 जवान उतरेंगे सड़क पर
- भोपाल में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग करेगी पुलिस.
- शहर में डिस्ट्रिक्ट पुलिस की 1600 और एसएफ के 400 जवान सड़क पर उतरेंगे.
- शहर भर में 100 चेकिंग पॉइट लगाकर की जाएगी चेकिंग.
16:01 December 31
नए साल का स्वागत
साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर त्योहारों और खास मौकों का सेलीब्रेशन धूमधाम से नहीं हो सका. अब कोरोना संक्रमण का असर साल 2021 के न्यू ईयर सेलीब्रेशन पर भी देखने को मिल रहा है. न्यू ईयर सेलीब्रेशन को लेकर अब तक भोपाल जिला प्रशासन ने जो निर्णय लिया है, उस हिसाब से न्यू ईयर पार्टी रात 12 बजे तक करने के बाद लोग होटलों और कई जगहों पर नहीं रूक पाएंगे. इसके लिए प्रदेशभर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक भी हो गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्रदेश के चार महानगरों में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं. वहीं देश दुनिया में गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नए साल का स्वागत किया जा रहा है.