नई दिल्ली:राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को 354 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में 17 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुनवाई के दौरान रतुल पुरी के वकील ने राममनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दी जानेवाली दवाईयां जेल में देने की मांग की. उसके बाद कोर्ट ने जेल के विजिटिंग डॉक्टर की सलाह से दवाईयां देने का आदेश दिया.
जेल में मांगा अलग बिछावन
सुनवाई के दौरान रतुल पुरी के वकील ने दवाईयों के अलावा परिवहन के लिए अलग जेल वैन मुहैया कराने की मांग की. रतुल पुरी के वकील ने रतुल पुरी के लिए जेल में अलग बिछावन देने की मांग की. इस पर कोर्ट ने कहा कि इन मांगों पर जेल मैन्युअल के मुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी.