भोपाल।कोहेफिजा इलाके में एक युवक को ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का एड देना भारी पड़ गया. एड देखने के बाद एक युवक बाइक खरीदने के लिए पहुंचा और टेस्ट ड्राइव करने की बात कही. इसके बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी ग्वालियरः पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, OLX पर बेचता था चोरी के मोबाइल
टेस्ट ड्राइव के नाम पर ले गया वाहन
फरयादी ने करीब एक साल पहले ओएलएक्स पर बाइक बेचने का एड दिया था. एड देखने के बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसके पास फोन आया. आरोपी ने फरियादी से बात कर बाइक पसंद करने के बाद टेस्ट ड्राइव करने की बात कही. उसकी बातों में आकर युवक ने उसे अपनी बाइक दे दी और युवक बाइक लेकर फरार हो गया. करीब एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया हैं. वहीं पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बाद कही है.