भोपाल। टेरर फंडिंग मामले में पकड़े गए तीनों ही आरोपियों की रिमांड अवधि एक बार फिर अदालत ने बढ़ा दी है. कल देर शाम इन तीनों ही आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया था. जहां न्यायाधीश के समक्ष एटीएस ने और जानकारी हासिल करने के लिए रिमांड अवधि मांगी थी , जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड अब 2 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. एटीएस ने 3 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद तीनों ही आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर झा के नेतृत्व में अदालत में पेश किया था. जहां एटीएस ने अदालत में अर्जी पेश करते हुए कहा था कि उन्हें आरोपियों से पूछताछ में कई तथ्यों की जानकारी प्राप्त हुई है. जानकारियों के अनुसार आरोपियों के तार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए हैं.