भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीजेपी युवा मोर्चा ने सेल्फी विद मास्क अभियान की शुरूआत की है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मास्क लगाकर सेल्फी विद मास्क का शुभारंभ किया. सेल्फी विद मास्क अभियान की तारीफ करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रहा है.
सेल्फी विद मास्क अभियान से जनता को किया जा रहा जागरुक- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सेल्फी विद मास्क अभियान की तारीफ करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस महामारी से पूरी एकजुटता के साथ देश लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा ने सेल्फी विद मास्क अभियान को लेकर जो जनजागरण शुरु किया है. उससे सभी देशवासियों को इस बीमारी से दूर रहना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों को घरों से बाहर निकलना भी है तो मास्क लगाकर ही निकलें. उन्होंने समाज के हर वर्ग को मास्क लगाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सेनिटाइजर उपयोग करें.
वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री संजय पाठक ने सेल्फी विथ मास्क लगाने के प्रयास की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया. पूर्व मंत्री ने कोरोना को हराने देश को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए सभी से मास्क पहनने की अपील की साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की बात कही.