भोपाल।बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मानसून सक्रिय और पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य रहा. जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने 16-17 अगस्त के बीच राजधानी भोपाल सहित रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, आगर- मालवा, शाजापुर, खरगोन, इंदौर में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने 6 जिलों में जारी किया अलर्ट - Bhopal rain alert
बीते 24 घंटों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अगले 24 घंटों के अनुमान के मुताबिक मंडला, बालाघाट, सीहोर, खंडवा, अलीराजपुर और देवास में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं रीवा, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन और रतलाम में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद और चंबल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.
वहीं राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें, तो आज दिन भर शहर में बादल छाए रहे और कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई. अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश तेज होने की संभावना है.
आज हुई बारिश के आंकड़े
- पचमढ़ी- 4 मिमी
- इंदौर-3.3 मिमी
- बैतूल- 3 मिमी