मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

44 दिनों से जारी है अतिथि विद्वानों का आंदोलन, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - demand for regularization

प्रदेश में अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन 44 दिनों से जारी है. वहीं अतिथि विद्वानों का कहना है कि सीएम के पास विदेश घूमने का समय है, लेकिन अतिथि विद्वानों का हाल जानने का समय नहीं है.

Guest scholars' movement continues to demand regularization
नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों का आंदोलन जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 2:11 PM IST

भोपाल। प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में पिछले कई सालों से कार्यरत अतिथि विद्वान अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 44 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. जिस पर अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है. ऐसे में आंदोलनरत अतिथि विद्वानों का कहना है कि, 'मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास विदेश घूमने के लिए समय है, लेकिन मर रहे अतिथि विद्वानों की सुध लेने का समय नहीं है'.

नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों का आंदोलन जारी

अतिथि विद्वान के मीडिया प्रभारी जीपीएस चौहान का कहना है कि, वे लोग पिछले 44 दिनों से आग, पानी, कोहरा, पाला झेल रहे हैं, लेकिन शासन- प्रशासन को उनकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा,' सीएम कमलनाथ के पास विदेश जाने का समय है, घूमने के लिए समय है, लेकिन अतिथि विद्वानों का हाल जानने के लिए समय नहीं है'.

जीपीएस चौहान ने कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार ने वचन दिया था कि, अतिथि विद्वानों को नियमित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इस आंदोलन में उनके कुछ साथियों की जान चली गई है, कुछ को लकवा मार गया है. वहीं किसी के बच्चे की कोख में ही मौत हो गई है. आखिर सरकार कब उनकी सुध लेगी और अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण का वादा पूरा करेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details