भोपाल। राजधानी के खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 32 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - खजूरी थाना क्षेत्र
भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
बताया जा रहा है कि बीती रात साथियों के साथ कलिंजर और ड्राइवर ढाबे पर बैठे हुए थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर कलिंजर और ड्राइवर के बीच झगड़ा हुआ था. जांच के दौरान ड्राइवर के पांव पर चाकू के निशान दिखाई दिए. जिसके चलते पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. वही मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का पुलिस इंतजार भी कर रही है.
बता दें कि झगड़े के बाद युवक को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है. जैसे तथ्य सामने आएंगे पुलिस कार्रवाई करेगी.