mp weather : मध्यप्रदेश का तापमान लगातार बदल रहा है. बीते दो दिन तक लोगों को ठंडी हवाओं ने परेशान किया. अब एक बार फिर यहां का मौसम गर्म होने लगा है. इस बदलाव के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है. सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
उत्तरी हवाओं की गति धीमी हुई :हिमालय और उत्तर भारत में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसके साथ-साथ उत्तरी हवाओं की गति धीमी होने की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अगले 48 घंटे तक इसमें विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. उसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगर उत्तर भारत में बर्फबारी होती है तो ठंडी हवाओं के कारण आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
उत्तराखंड में यहां सर्दी में सांप कंबल में ले रहे मजे, अन्य जानवर ले रहे हीटर का आनंद
पचमढ़ी सबसे ठंडा :सर्द हवाओं के प्रभाव से मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को तापमान कमोबेश 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना रहा. भोपाल में अधिकतम तापमान 27.8 रहा तो इंदौर में 29.6, ग्वालियर में 27.4 और जबलपुर में 27.8. पूर्वी मध्यप्रदेश में खरगोन और खंडवा सबसे गर्म रहे. यहां तापमान क्रमश: 31.2 और 31.1 रहा. रतलाम, धार और नर्मदापुरम में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना रहा. पचमढ़ी 25.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.
Pneumonia Case In Jhabua: बदलते मौसम में निमोनिया के बढ़े केस, जिला अस्पताल के PICU में 25 बच्चे भर्ती
पश्चिमी मध्यप्रदेश में बढ़ेगी गर्मी :पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिले अपेक्षाकृत ठंडे रहे. यहां नरसिंहपुर का तापमान 26.0, रीवा का 26.2 और नौगांव का 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर, सागर, खजुराहो, सतना, सीधी और उमरिया में पारा 30 डिग्री के नीचे रहा. वहीं, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला और सिवनी में थोड़ी गर्मी महसूस की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के इस हिस्से में जल्द ही गर्मी दस्तक दे सकती है.