भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ श्मशान घाट पर चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती सुजालपुर के प्रेम सिंह मेवाड़ा की मौत के बाद मंगलवार को तहसीलदार गुलाब सिंह की मृतक को अग्नि देने की खबर वायरल हुई थी. साथ ही सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी भी वायरल हुई थी कि मृतक के बेटे ने पिता को अग्नि देने से मना कर दिया. मृतक के बेटे संदीप ने वीडियो जारी कर तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दबाव के चलते मुझसे लेटर लिखवाया गया और मेरी बदनामी की जा रही है.
कोरोना मृतक को अग्नि देने वाले तहसीलदार पर मृतक के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप - चिरायु हॉस्पिटल
संदीप मेवाड़ा ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे पिता का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया. साथ ही तहसीलदार ने दबाब डालकर लैटर लिखवाया कि उसे पीपीई किट पहननी नही आती. संदीप ने कहा कि यदि उसे और उसकी मां को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल माना जाएगा.
संदीप मेवाड़ा ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन दिनभर यहां-वहां घुमाते रहे. तहसीलदार ने उससे कहा कि यदि तुम पिता का अंतिम संस्कार देखना चाहते हो तो लेटर पैड पर लिख कर दो कि तुम्हें किट पहनना और उतारना नही आती है. लेटर पैड लिखने के बाद कहा गया कि क्रिया कर्म करना है तो 50 मीटर की दूरी पर ही करोगे नही तो तुम्हारे सामने पिता का अंतिम संस्कार नही करेंगे.
संदीप ने कहा कि दबाव के चलते मैंने पिता का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी प्रशासन को दी. अब ये लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि मैने पिता को अग्नि देने से मना किया. संदीप ने कहा कि उसने श्मशान घाट में भी तहसीलदार से कहा कि उसे अग्नि देने दीजिए. तहसीलदार ने कहा कि जो भी करना है 50 मीटर की दूरी से करो और संदीप को अग्नि नही देने दी. संदीप ने कहा कि यदि उसे और उसकी मम्मी को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल माना जाएगा.