भोपाल के सरादर पटेल स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग और एनसीईआरटी की ओर से कला संकाय के शिक्षकों को पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जियोग्राफी कोर्स की डायरेक्टर माधुरी दीक्षित ने बताया कि 11वीं कक्षा के कला संकाय में इसी साल से एनसीईआरटी का सिलेबस शुरू हुआ है.
शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग ताकि बच्चों को पढ़ा सकें सिलेबस
भोपाल के सरदार पटेल स्कूल में शिक्षकों को नए सिलेबस की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वो सिलेबस को समझकर बच्चों को आसानी से पढ़ा सकें.
शिक्षकों को नये सिलेबस की दी गई ट्रेनिंग
पाठ्यक्रम के अलग होने से शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसीलिए शिक्षकों को पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वो इसे समझकर आसानी से बच्चों को पढ़ा सकें. इस प्रशिक्षण में भूगोल के 10 यूनिट को कवर किया जाएगा, जिसमें पहले थ्योरी की ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होगी.