भोपाल। Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर यानी शनिवार को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक ये सूर्य ग्रहण मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा का संयोग बना है.
4 दिसंबर को साल का आखिर सूर्य ग्रहण
शनिवार को लगने वाले साल के आखिरी सूर्य ग्रहण ((last solar eclipse 2021) का समय सुबह 10.59 बजे से शुरू होकर दोपहर 3.07 बजे तक रहेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. जब चंद्रमा सूरज और पृथ्वी के बीच आती है, वह अपनी छाया का सबसे गहरा भाग पृथ्वी पर डालती है. हालांकि इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन ये कई मायनों में खास होगा. सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. 4 दिसंबर को आकाशीय घटना को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा, क्योंकि ये उपछाया ग्रहण है. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है. इस दौरान वृश्विक राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
सूर्य ग्रहण पर जरूर करें ये काम
- खाने की बनी हुई चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर रखें, दूध में भी तुलसी डालना न भूलें. तुलसी के पत्ते ग्रहण के समय निकलनेवाली हानिकारक तरंगों से भोजन को दूषित होने से बचाती है.
- आजकल घरों में पीने का पानी भी भरकर रखा जाता है, इसलिए पीने के पानी में धुलकर साफ किए हुए तुलसी के पत्ते और गंगाजल की कुछ बूंदें मिला दें. ताकि यह दूषित नहीं हो.
- सनातन धर्म में कई कार्यों को सूतक काल के दौरान करने की मनाही है. इस समय में खाना नहीं खाना चाहिए. हालांकि इस सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा.
- ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में झाडू़ लगाकर गंगाजल का छिड़काव करें.