मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रत्यक्ष प्रणाली से जल्द हो सकते हैं छात्र संघ चुनाव, उच्च शिक्षा मंत्री ने तैयार किया मसौदा - bhopal news

मध्यप्रदेश में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक मसौदा तैयार किया है.

direct union election system
छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की तैयारी

By

Published : Feb 7, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं होते हैं. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने वादा किया था कि, सरकार में आते ही मप्र में छात्र राजनीति को जीवित करने के लिए छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएंगे. इस सिलसिले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कांग्रेस के छात्र संगठन के साथ बैठक कर एक मसौदा तैयार कर चुके हैं, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है.

छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं हो रहे हैं, इसके पीछे सरकारें तर्क देती आई हैं कि, छात्र संघ चुनाव में हिंसा के कारण प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. कमलनाथ सरकार को एक साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है और एक शैक्षणिक सत्र भी बीत चुका है, लेकिन सरकार अपना वचन नहीं निभा पाई. अब इस मामले में कमलनाथ सरकार ने पहल करना शुरू किया है.

छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की तैयारी
हाल ही में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इस मसौदे पर विस्तृत चर्चा की जिसके बाद जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में भेजा जाएगा. कैबिनेट मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव राजभवन भेजा जाएगा और राज्यपाल की मुहर लगते ही मध्यप्रदेश में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होने लगेंगे.इस मामले में मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी का कहना है कि विगत 15 सालों में भाजपा सरकार ने छात्र राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया है. मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के साथ बैठक हुई है और उन्होंने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जल्द ही मध्यप्रदेश के छात्रों को उनका अधिकार प्राप्त होगा.
Last Updated : Feb 7, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details