प्रत्यक्ष प्रणाली से जल्द हो सकते हैं छात्र संघ चुनाव, उच्च शिक्षा मंत्री ने तैयार किया मसौदा - bhopal news
मध्यप्रदेश में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक मसौदा तैयार किया है.
भोपाल। मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं होते हैं. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने वादा किया था कि, सरकार में आते ही मप्र में छात्र राजनीति को जीवित करने के लिए छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएंगे. इस सिलसिले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कांग्रेस के छात्र संगठन के साथ बैठक कर एक मसौदा तैयार कर चुके हैं, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है.
छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं हो रहे हैं, इसके पीछे सरकारें तर्क देती आई हैं कि, छात्र संघ चुनाव में हिंसा के कारण प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. कमलनाथ सरकार को एक साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है और एक शैक्षणिक सत्र भी बीत चुका है, लेकिन सरकार अपना वचन नहीं निभा पाई. अब इस मामले में कमलनाथ सरकार ने पहल करना शुरू किया है.