मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर छात्र ने की आत्महत्या करने की कोशिश - mp news

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया कि वह अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट पर ग्रेस के पांच नंबर बढ़वाना चाहता लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा है.

पीड़ित छात्र

By

Published : Jul 5, 2019, 2:41 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. युवक 10वीं कक्षा की मार्कशीट में पांच नम्बर ग्रेस बढ़वाने की गुहार लेकर पहुंचा था. फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को रोक लिया और आवेदन देने के लिए बोला है.

आत्महत्या करने की कोशिश


दरअसल, गुरूवार को एक युवक स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर पेट्रोल की बोतल लेकपर पहुंचा और अपने ऊपर डालकर आग लगाने की कोशिश की , हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया कि वह अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट पर ग्रेस के पांच नंबर बढ़वाना चाहता लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा है.


युवका ने बताया कि उसके 2018 में 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. जिसमें गणित में उसके सिर्फ 28 नंबर आए हैं, जिसमें वह 5 नंबर ग्रेस देने के लिए गुहार लगा रहा है. ताकि वह पास हो जाए. इसकेल लिए वह कई बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यायल में भी गया, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनी. इसी से परेशान होकर उसने मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले में आत्महत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल वहां मौदूद पुलिस ने युवक के ऐसा करने से रोक लिया और समझाइश के बाद आवेदन देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details