भोपाल| 3 दिवसीय यशोधरा समारोह का समापन बुद्ध की जातक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटक "वृत्ति नाशक" के साथ हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक पहुंचे. इस समारोह में 3 दिनों तक भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी कई कहानियों का मंचन किया गया.
बुद्ध की कहानियों का राजधानी में हुआ मंचन, लोगों ने की सराहना - नृत्य नाटक मंचन
भगवान बुद्ध से जुड़ी कहानियों का राजधानी भोपाल में मंचन किया गया. ये आयोजन 3 दिन के लिए था, जिसके आखिरी दिन ब्रह्मदत्त और चुलननिदय बंदर की कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया गया.
राजधानी के मंच पर हुआ बुद्ध की कहानियों का मंचन
आखिरी दिन वाराणसी के ब्रह्मदत्त और चुलननिदय बंदर की कहानी का मंचन किया गया. ये आयोजन मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित किया गया था. इस नाटक के जरिए लोगों को ये संदेश दिया गया कि केवल अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए किसी दूसरे का नुकसान नहीं करना चाहिए. जीवन सबका है, आत्मा सबकी है, इसलिए इस दुनिया में सभी को जीने का हक देना चाहिए.