भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मुझे कांग्रेस की चिंता नहीं, मुझे चिंता मध्यप्रदेश की है. कांग्रेस की सियासत के चक्कर में प्रदेश का भविष्य दांव पर लगा है.
अपने पापों से समाप्त हो रही कांग्रेस, लेकिन मुझे चिंता है मध्यप्रदेश कीः शिवराज सिंह चौहान - Statement by Shivraj Singh Chauhan
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक घमासान पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस की आपसी लड़ाई में प्रदेश की जनता पिस रही है जिसकी मुझे चिंता है. मध्यप्रदेश का भविष्य दांव पर लगा है.
शिवराज सिंह चौहान का बयान
वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ कि सोनिया गांधी से मुलाकात पर शिवराज ने कहा कि यह मामला सोनिया गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी जाने. मगर इन सबके बीच में जनता पिस रही है इसकी मुझे चिंता है.