भोपाल। कोरोना संकट के बीच शिवराज के मिनी कैबिनेट का गठन हो गया है. राज्यपाल लालजी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह और सिंधिया खेमे के तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई. फिलाहाल किसी भी मंत्री को विभाग नहीं बांटा गया है.
MP: कैबिनेट गठन पर BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, आवश्यकतानुसार बनाया गया छोटा मंत्रिमंडल
शिवराज सरकार ने मिनी कैबिनेट का गठन कर दिया है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि आवश्यकतानुसार बनाया गया है छोटा मंत्रिमंडल.
शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ने शपथ लेने के बाद से ही कोरोना की महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए पहले दिन से काम कर रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए पहले सीएम शिवराज ने टास्क फोर्स बनाया. इसके बाद एडवाइजरी कमेटी बनाई गई. इसके बाद मुख्यमंत्री को और आवश्यकता लगी तो उन्होनें केंद्रीय नेतृत्व से इस बारे में चर्चा की और एक छोटे मंत्रिमंडल का गठन किया है. हमारी प्राथमिकता है कोरोना वायरस से लड़ा जाए और जल्दी इससे निपटा जाए.