भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अब जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने जा रही है, जिसके लिए मध्य प्रदेश अधिवक्ता सहायता योजना शुरू की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के अधिवक्ताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में न्यायालयों के बंद होने से बहुत से अधिवक्ताओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनको सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश अधिवक्ता सहायता योजना बनाई गई है, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि इस योजना के लिए गठित फंड की सीमा को एक करोड़ रुपए से दो करोड़ रुपए कर दिया जाए, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद अधिवक्ताओं को इस योजना का फायदा मिल सके.
अधिवक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा यही प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जरूरतमंद अधिवक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए उन्होंने प्रस्तावित योजना में पात्र अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही, वहीं सीएम ने कहा प्रसार के कारण अधिवक्तागणों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.