भोपाल। प्रदेश सरकार ने तीन IAS अफसरों का एक बार फिर ट्रांसफर कर दिया है. इस बार उन IAS अफसरों का तबादला किया गया, जो काफी दिनों से अपने नई पदस्थापना की राह देख रहे थे. राज्य शासन के द्वारा इन अधिकारियों के आदेश देर शाम जारी कर दिए गए हैं जो इस प्रकार है.
तीन IAS अफसरों किया ट्रांसफर इसमें 2010 बैच के IAS अफसर अभिजीत अग्रवाल को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. वो अभी तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
निगम की प्रबंध संचालक सूफिया फारूकी वली को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक का जिम्मा सौंपा गया है. सूफिया के कार्यभार संभालने पर सचिव कृषि मुकेश कुमार शुक्ला इस अतिरिक्त दायित्व से मुक्त कर दिए जाएंगे.
सीईओ जिला पंचायत बड़वानी अंकित अस्थाना का तबादला जिला पंचायत उमरिया में किया गया है. प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा से IAS संवर्ग में नियुक्त होने के बाद 10 अफसरों को मौजूदा पदों पर ही पदस्थ कर दिया है.
आईएएस अफसरों की पदस्थापना के मद्देनजर कुछ पदों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समकक्ष (आईएएस संवर्ग) घोषित कर दिया गया है.
- सुभाष कुमार द्विवेदी- उप सचिव स्वास्थ्य
- धरणेद्र कुमार जैन- उप सचिव सामान्य प्रशासन
- अरविंद कुमार दुबे- उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय
- तरुण भटनागर- सीईओ जिला पंचायत मुरैना
- वीरेंद्र कुमार- सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण
- अवधेश शर्मा- महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम
- कुमार पुरुषोत्तम- प्रबंध संचालक एकेवीएन इंदौर
- रत्नाकर झा- मुख्य महाप्रबंधक सड़क विकास निगम
- कृष्ण देव त्रिपाठी- अपर कलेक्टर होशंगाबाद
- नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी- अपर कलेक्टर देवास
सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का भी तबादला किया है. होशंगाबाद के डिप्टी कलेक्टर मदन रघुवंशी को जबलपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वहीं जबलपुर के डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी को कटनी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.