भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों में खेल सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी नि:शुल्क - Sports Authority of India
भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय ने खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए देश के सभी भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों में उपलब्ध खेल सुविधाएं सभी वर्ग और आयु के नागरिकों को निशुल्क देने का निर्णय लिया हैं.
भोपाल में भी मिलेंगी लोगों को खेल सुविधाएं नि:शुल्क
भोपाल। देश के सभी भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों में उपलब्ध खेल सुविधाएं पूरे देश के सभी वर्ग और आयु के नागरिकों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का फैसला भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय ने लिया है. जिसके तहत राजधानी भोपाल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में उपलब्ध खेल सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी. दरअसल ये निर्णय खेल-फिटनेस को बढ़ावा देने और उसे जीवनशैली बनाने के उद्देश्य के चलते लिया गया है.