मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कार में सवार चारों लोगों की मौके पर मौत - तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

By

Published : Jun 2, 2021, 7:56 PM IST

भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी कार में सवार होकर नीलबड़ से सीहोर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान ये घटना हुई.

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार

बताया जा रहा है कि सभी मृतक नीलबड़ के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार और दोस्त थे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी. इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

एकतरफा प्यार में हुई थी ट्रेन में युवती की हत्या! मामले पर मिले CCTV फुटेज, आरोपी गिरफ्तार

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण

थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि हादसा कार की तेज रफ्तार होने के कारण हुआ है. एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान कार में बैठे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details