मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे गिरीश गौतम

गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

speaker Girish Gautam
बीजेपी कार्यालय पहुंचे गिरीश गौतम

By

Published : Feb 22, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 5:11 PM IST

भोपाल। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद गिरीश गौतम बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी को अस्तित्व में लाने वाले नेताओं की प्रतिमा पर जाकर माल्यापर्ण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी, भगवानदास सबनानी के अलावा कई बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे गिरीश गौतम

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पहुंचे प्रदेश कार्यालय

देवतालाब से चौथी बार के बीजेपी विधायक गिरीश गौतम को पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष बनाया है, जिसके बाद वे विधानसभा से सीधा प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने बीजेपी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत-सत्कार किया.

गिरीश गौतम निर्विरोध चुने गए MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम को जानिए

  • 4 बार विधायक रहे हैं गिरीश गौतम
  • 2003 में पहली बार बने विधायक
  • गौतम विधानसभा के 18वें अध्यक्ष होंगे
  • 1972 में छात्र राजनीति में आए थे
  • विंध्य में गिरीश गौतम की है मजबूत पकड़
  • विंध्य में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं गिरीश गौतम
  • मजदूरों-किसानों के संघर्ष के लिए जाने जाते हैं

रामेश्वर शर्मा को विदाई, गिरीश गौतम को नेताओं की बधाई

17 साल बाद विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष

17 साल बाद विंध्य को विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम के रुप में मिला. इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि शिवराज कैबिनेट में विंध्य से प्रतिनिधित्व नहीं था. जिसके बाद क्षेत्रीय प्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे थे कि क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. अब क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम को दिया जा रहा है. गिरीश गौतम चार बार के विधायक हैं.

Last Updated : Feb 22, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details