लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटों की गिनती जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है अब 'फैसलों' का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! 'लोकतंत्र के सिपाही' जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- इम्तिहान अभी बाकी है... - लोकतंत्र के सिपाही
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक्त आ गया है. अब 'फैसलों' का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
अखिलेश यादव
बता दें कि ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने बीते दिन ट्वीट कर कहा था कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रातभर जगकर ईवीएम पर निगरानी रखें, ताकि किसी तरह का हेरफेर न हो सके. बता दें कि करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. वहीं राज्य के रूझानें में भाजपा 125 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 75 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में भाजपा और सपा के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप