मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेंगलुरू से विधायक नहीं पहुंचे भोपाल, शोभा ओझा बोलीं,- लोकतंत्र की हत्या - भोपाल न्यूज

शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 19 विधायक बेंगलुरु से भोपाल आने वाले थे, लेकिन वे एयरपोर्ट से ही वापस लौट गए. जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी ने विधायकों को अगवा कर बंधक बनाया है.

Shobha Ojha targeted BJP
शोभा ओझा ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Mar 13, 2020, 8:13 PM IST

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 19 विधायक आज बेंगलुरु से भोपाल वापस आने वाले थे. सभी विधायक एयरपोर्ट तो पहुंचे, लेकिन बड़े ही नाटकीय ढंग से वे आकर वापस होटल लौट गए. अभी सभी विधायक बेंगलुरु के होटल में ही रहेंगे. इन विधायकों को भोपाल एयरपोर्ट पर रिसीव करने कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा पहुंची थी, लेकिन विधायक एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद शोभा ओझा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

शोभा ओझा ने बीजेपी पर साधा निशाना

शोभा ओझा का कहना है कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र की हत्या इस तरह की जा रही है. उनका कहना है कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को जबरदस्ती अगवा कर एक षड़यंत्र के तहत बेंगलुरु ले जाया गया और वहां उनको बंधक बनाकर रखा गया है. शोभा ओझा का कहना विधायकों के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा पर बीजेपी के नेता उनसे मिल रहे हैं.

बता दें कि बेंगलुरु में रुके 19 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल को फैक्स के जरिए अपने इस्तीफे भेजे थे. बाद में बीजेपी के नेता भूपेंद्र सिंह ने इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी थी. सीएम कमलनाथ ने गवर्नर को ज्ञापन सौंपकर अपने विधायकों को छुड़ाने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details