भोपाल। अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. वहीं राज्य महिला आयोग ने भी अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं कांग्रेस भी इस मामले में बीजेपी पर हमलवार हो गई है. बिसाहू लाल सिंह के बयान को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने शर्मनाक बताया है.
बिसाहू लाल सिंह के बयान को शोभा ओझा ने बताया शर्मनाक, सीएम शिवराज पर भी साधा निशाना - controversial statement of Bisahulal Singh
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी को शर्मनाक बताया है. इस मामले में उन्होंने सीएम शिवराज पर भी निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर....
पढ़े:पत्नी से मारपीट मामले में बोलीं शोभा ओझा, सरकार को करनी चाहिए तुरंत कार्रवाई
महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि, 'शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. उनके लिए महिला सम्मान और महिला अत्याचार राजनीतिक मुद्दे नहीं हैं. महिला सम्मान और सुरक्षा जैसे मुद्दे संवेदनशील होने चाहिए.' शोभा ओझा ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश में रोज रेप, गैंगरेप, महिला अत्याचार और मर्डर हो रहे हैं और सीएम चुप्पी साधे हुए हैं.'
मंत्री बिसाहू लाल सिंह के बयान पर शोभा ओझा ने कहा कि, 'कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुप्पी साधे हुए हैं. कमलनाथ ने जो कहा था, उस पर उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है, जिस पर सीएम शिवराज नौटंकी कर रहे हैं.' शोभा ओझा ने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि, 'मध्य प्रदेश महिला अत्याचार में नंबर-01 रहा. क्या सीएम ने संवेदनशीलता दिखाई. उनके लिए कभी महिला सुरक्षा प्राथमिकता रही है क्या?'
शोभा ओझा की शिवराज को नसीहत
महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि, 'राजनीति करने के लिए कमलनाथ के बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि, 'पार्टी के सदस्य के रूप में शिवराज सिंह चौहान को काम करना चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित रहें, इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री की होनी चाहिए. साथ ही महिला मुद्दों का दुरुपयोग कर राजनीति नहीं करनी चाहिए.'