भोपाल। देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी के बीचे हुए झगड़े, वहीं हरदा में मंत्री पीसी शर्मा का बीजेपी कार्यकर्ता को डांटने का वीडिया सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों घटनाओं को लेकर मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह मंत्री पद पर रहने के काबिल नहीं है. गाड़ी-बंगला अधिकार मिले हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि किसी को डांटने और अपमानित करने का अधिकार मिला है.
मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद के विवाद पर बोले शिवराज, 'सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं MP के मंत्री' - भोपाल न्यूज
देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी के बीच हुआ विवाद और हरदा में मंत्री पीसी शर्मा का बीजेपी कार्यकर्ता को डांटने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सत्ता के नशे में प्रदेश सरकार के मंत्री चूर हो गए हैं.
बता दें कि देवास में जिला योजना समिति की बैठक में जीतू पटवारी का क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद जीतू पाटवरी ने महेंद्र सिंह सोलंकी को बैठक से बाहर निकालने की धमकी दी थी. वहीं दूसरी घटना हरदा की है, जहां पर मंत्री पीसी शर्मा ने एक कार्यकर्ता को डांटकर वहां से भगा दिया था. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि सत्ता जनता के विकास के लिए होती है, लेकिन कांग्रेस के मंत्री सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं. उनका कहना है कि योजना समिति की बैठक में एक साधारण कार्यकर्ता शामिल होता है, लेकिन सांसदों-विधायकों के लिए जगह नहीं रहती.
शिवराज का कहना है कि अगर विपक्ष का विधायक और सांसद आते हैं तो कहते हैं कार्यकर्ताओं के बाद बैठ जाओ, क्या प्रदेश में नियम प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ होगा या नहीं. यदि कोई सवाल उठाता है, तो उसे डांट दिया जाता है ऐसी सरकार और ऐसे मंत्री मैंने पहले कभी नहीं देखे, यह लोग मंत्री बनने के लायक ही नहीं हैं.