भोपाल| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाए जाने के फैसले को पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलती को सुधारने वाला कदम करार दिया है. उन्होंने कहा है कि अब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पूजा करने लगे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को अपराधी करार दिया था, अब उस बयान पर शिवराज सिंह ने सफाई दी और कहा, 'जो कहा था वह तथ्यों पर आधारित था. पूरी जिम्मेदारी से कहा था, जम्मू-कश्मीर पर पंडित नेहरू द्वारा जो गलती की गई थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने सुधारा है'