मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी को टक्कर देने मैदान में उतर सकते हैं शिवराज, भोपाल से मिल सकता है टिकट - आलोक संजर,

बीजेपी ने प्रदेश में 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, अब बाकी 14 सीटों के दावेदारों को लेकर संशय बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस की ओर से भोपाल में दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल बीडी शर्मा, आलोक संजर और आलोक शर्मा का नाम भी भोपाल सीट पर विचार में रखा गया है.

bhopal lok sabha seat

By

Published : Mar 25, 2019, 11:44 PM IST

भोपाल| बीजेपी ने प्रदेश में 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, अब बाकी 14 सीटों के दावेदारों को लेकर संशय बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस की ओर से भोपाल में दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल बीडी शर्मा, आलोक संजर और आलोक शर्मा का नाम भी भोपाल सीट पर विचार में रखा गया है.

मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 15 सीटों के बाद 14 सीटों पर बीजेपी हाईकमान में सहमति नहीं बन पाई है. माना जा रहा है कि सोमवार तक बीजेपी की अगली लिस्ट आ सकती है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर से विवेक शेजवलकर और नारायण कुशवाह के नाम पर नेता देर रात तक विचार करते रहे. वहीं छिंदवाड़ा में पार्टी ने मनमोहन शाह बट्टी के नाम को विचार में लिया है.

वहीं सागर में पिछड़ा वर्ग को देखते हुए लक्ष्मीनारायण यादव को रखने पर विचार कर रही है तो वहीं संघ से यहां लक्ष्मीकांत शर्मा का नाम प्रस्तावित रखा है. हालांकि अब जयंत मलैया का नाम सबसे ऊपर है तो वहीं धार से मुकाम सिंह निगवाल, मालती पटेल या छतर सिंह के नाम पर चर्चा हो सकती है. वहीं खरगोन से पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य का नाम सबसे ऊपर है. खजुराहो, इंदौर, गुना, भोपाल और ग्वालियर सहित एक दर्जन ऐसी सीटें हैं. जहां पेच फंसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details