भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया. 85 वर्षीय लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके मंत्री बेटे आशुतोष टंडन ने की. टंडन के निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर है. सीएम शिवराज ने भी लालजी टंडन के निधन पर दुख जताया है. सीएम ने कहा कि 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. उनका मार्गदर्शन हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिला. उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीतियों से यूपी बीजेपी को भी सशक्त किया'.
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा- 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय लालजी टंडन के निधन का दुःखद समाचार मिला, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे.