मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीसी शर्मा के आरोप पर शिवराज सिंह का पलटवार, कहा- 'उनकी बुद्धि पर तरस आता है' - mp news

मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शिवराज सिंह केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड रुकवा रहे हैं. इस पर शिवराज सिंह ने कहा है कि उनको नहीं पता की मंत्री शर्मा की बुद्धी कैसी है. शिवराज सिंह ने उनकी बुद्धी पर तरस खाते हुए कहा है कि वो फालतू बातें क्यों करते हैं.

पीसी शर्मा के आरोप पर शिवराज सिंह का पलटवार

By

Published : Sep 18, 2019, 10:09 AM IST

भोपाल। प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे दोहरी नीति अपनाकर किसानों और बाढ़ पीड़ितों से सहानुभूति लेना चाहते हैं, वो मध्यप्रदेश के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड रुकवा रहे हैं और दूसरी तरफ धरने की बात कह रहे हैं. उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार किया है.

पीसी शर्मा के आरोप पर शिवराज सिंह का पलटवार

पीसी शर्मा पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि मंत्री शर्मा की बुद्धि कैसी है. शिवराज सिंह ने उनकी बुद्धि पर तरस खाते हुए कहा है कि वो फालतू बातें क्यों करते हैं. जब शिवराज सिंह से पूछा गया कि प्रदेश के कांग्रेसी भी उनको मुख्य रोड़ा बताते हैं. इस पर उनका कहना है कि वो सत्ता में जरूर रोड़ा हो सकते हैं, क्योंकि अभी प्रदेश सरकार परेशान है, लेकिन वो किसी की राह में रोड़ा नहीं हैं. इसके आगे शिवराज सिंह ने कहा कि इस समय कांग्रेस इस मामले में राजनीति और आरोप प्रत्यारोप छोड़कर गरीबों और किसानों को उनका अधिकार दिलाए, तो जनता को फायदा होगा, बैठकर उन्हें गाली देने से कोई फायदा नहीं है.

दिग्गी के बयान पर बोले शिवराज

साथ ही जब शिवराज सिंह से दिग्विजय सिंह के बयान पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिग्विजय ही देंगे. वो उनके बयान पर कुछ भी बोलना सही नहीं समझते. वो ऐसे बयान सिर्फ प्रसिद्धी के लिए देते हैं. मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने संत समागम में कहा था कि लोग भगवा वस्त्र पहनकर मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details