मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सांसों' के संकट पर जागी सरकार! खरीदेगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए निजी हॉस्पिटलों को ऑफर दिए हैं. बोर्ड परीक्षाओं (Board Examination in MP) को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड-19 हुए हम बच्चों को खतरे में नहीं डालेंगे.

Shivraj government
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 12, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 6:50 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से ऑक्सीजन की मांग (Oxygen demand) भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन (Oxygen concentrator machine) खरीदने जा रही है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा से ऑक्सीजन खींचकर मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है. वहीं बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निजी हॉस्पिटल की मदद से खाली पड़ी बड़ी बिल्डिंग में अस्थाई हॉस्पिटल (Temporary Hospital) खुले की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए निजी हॉस्पिटलों को ऑफर दिए हैं. बोर्ड परीक्षाओं (Board Examination in MP) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज, ने कहा कि कोविड-19 हुए हम बच्चों को खतरे में नहीं डालेंगे. जाहिर है संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को टाला जा सकता है.

अब खरीदेगी दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन- शिवराज

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से दूर होगी ऑक्सीजन की कमी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. मीडिया शिव चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी है और अब इसकी कमी नहीं है. कई बार ऑक्सीजन की कमी की खबरों के चलते हॉस्पिटल जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन रख लेते हैं, इसकी वजह से कमी जैसे हालात पैदा होते हैं. सीएम ने कहा किस को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन का किस तरह से उपयोग हो रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के आदेश दिए हैं. इसके बाद ऑक्सीजन को लेकर समस्या नहीं आएगी. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीधे हवा से ऑक्सीजन बनाती है.

वैक्सीन लगवाने आए बुजुर्ग के साथ अभद्रता, नर्स के खिलाफ जांच के निर्देश

बड़ी बिल्डिंग में खोले जाएंगे अस्थाई कोविड हॉस्पिटल

प्रदेश में कोरोना की भर्ती संक्रमण को देखते हुए निजी हॉस्पिटल की मदद से अस्थाई कोविड- हॉस्पिटल खोलने की भी सरकार कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने निजी हॉस्पिटलों को ऑफर दिया है और कहा है कि जगह और बिल्डिंग राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी. निजी हॉस्पिटल अपने संसाधन लगाकर हॉस्पिटल शुरू करें. सीएम शिवराज ने कहा कि इस को लेकर कई हॉस्पिटलों ने सकारात्मक रुख दिखाया है.

मंगलवार को होगी सभी प्रभारी मंत्रियों से चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि मास्क से चेहरा लॉक हो जाए और पैर घरों में लॉक हो जाए. तो हम कोरोना को खेलने से रोक सकते हैंं. शिवराज सिंह ने कहा कि लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले. सीएम ने कहा कि कोरोना के लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है, साथी हॉस्पिटलों में तमाम व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है. प्रदेश में रेमडिसीविर इंजेक्शन कि लगातार आपूर्ति हो रही है और इंजेक्शन का संकट एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा की कल सभी प्रभारी मंत्रियों से चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Apr 13, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details