मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Election Update: टल सकता है पंचायत चुनाव, गृह मंत्री ने दिए संकेत - टल सकता है एमपी पंचायत चुनाव 2022

एमपी पंचायत चुनाव 2022 का टलना यानि आगे बढ़ना (MP Panchayat Election Update) करीब-करीब तय है. गृह मंत्री के संकेत से ऐसा ही लगता है कि सरकार कोरोना की आड़ लेकर पंचायत चुनाव आगे बढ़ा सकती है, वैसे भी अभी इसमें कई सारे पेंच फंसे हुए हैं.

MP Panchayat Election Update
टल सकता है पंचायत चुनाव

By

Published : Dec 24, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 12:56 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना और ओमीक्रॉन संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव टालने का आदेश जारी किया है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से जरूरी नहीं है. इससे पूर्व में भी जिन प्रदेशों में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election Update) हुए हैं, वहां लोगों की सेहत को काफी नुकसान पहुंचा था, इसलिए उनका व्यक्तिगत मानना है कि पंचायत चुनाव अभी टाल दिया जाना चाहिए.

हे भगवान! एमपी के 100 से अधिक टॉप अधिकारी भ्रष्ट, EOW-लोकायुक्त कर रही जांच

प्रदेश में 24 घंटे में 32 नए कोरोन संक्रमित

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विगत 24 घंटे में 32 नए कोरोन संक्रमित मिले हैं, जबकि 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसमे से इंदौर में 13, भोपाल में 7 और जबलपुर में 5 मरीज मिले हैं. पूरे प्रदेश में 209 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 62900 सैम्पल की जांच की गई है. कोरोना संक्रमण की दर .05% और रिकवरी दर 98.6% पर स्थिर है.

कोरोना गाइडलाइन के साथ संचालित करें कोचिंग

वहीं 18 साल से कम उम्र के बच्चों के सिनेप्लेक्स, स्विमिंग पूल, थिएटर, कोचिंग सेंटर आदि में प्रवेश को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे महत्वपूर्ण हैं और भावी भारत के निर्माता हैं. सिनेप्लेक्स, जिम इत्यादि पर जहां भी कोरोना वायरस की दहशत है, इन जगहों पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के जाने पर प्रतिबंध लगे. कोचिंग संचालकों को यह हिदायत है कि पूर्ण कोरोना नियमों का पालन करते हुए वे अभी कोचिंग का संचालन कर सकते हैं.

समाजवादी इत्र से निकल रही नोटों की गड्डियां

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के करीबी पीयूष जैन पर आयकर विभाग की कार्रवाई में 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिलने पर गृह मंत्री ने कहा कि आखिर समाजवादियों की टोटी से निकल के आ रहा है. समाजवादी इत्र से जिस तरह नोटों की गड्डियां निकल रही हैं, जो उन्होंने अखबार-टीवी ओं में तस्वीरें देखी है ऐसा तो उन्होंने फिल्मों में भी नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि ये उन पर आरोप लगाते हैं कि चुनाव में धनबल-प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग करते हैं, परंतु जिस तरीके से नोटों की गड्डियां इनके यहां छापों में निकल रही हैं, यह बताने के लिए काफी है कि इस समाजवादी इत्र से क्या निकल रहा है.

मध्यप्रदेश में अब कानून का राज है: गृह मंत्री

पत्थरबाजों और दंगाइयों के खिलाफ विधानसभा से पास नए कानून पर कांग्रेस और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ऐतराज जताया है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में कोई गदर नहीं कर सकता, इसके लिए हम नया कानून ला रहे हैं, कल धार में भी पत्थरबाजी की एक घटना हुई है, जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर ली है और कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है, इसलिए वह विरोध करेगी ही और क्योंकि यह बात पहले भी वह कई बार कह चुके हैं कि जिसके घर से पत्थर आएंगे उसी के घर के पत्थर निकाले जाएंगे मध्यप्रदेश में अब कानून का राज है.

Last Updated : Dec 24, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details