मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर दागे तीन सवाल, कर्जमाफी पर मांगा जवाब - कर्जमाफी पर मांगा जवाब

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले सूबे की सियासत गरमाई हुई है. सीएम शिवराज लगातार पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं. कर्जमाफी को लेकर शिवराज सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से तीन सवाल पूछे हैं. पढ़िए पूरी खबर....

shivraj
shivraj

By

Published : Jul 8, 2020, 3:01 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए तीन सवाल पूछे हैं. शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से किसान कर्ज माफी को लेकर 3 सवाल किए. शिवराज ने पूछा आखिर किसान कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ ने किसानों से धोखा क्यों किया.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर दागे तीन सवाल

शिवराज ने पूछे ये तीन सवाल

  1. कांग्रेस ने वचन पत्र में किसानों के 2 लाख के कर्ज माफ करने का वादा किया था जिसमें किसानों का सहकारिता बैंक और राष्ट्रीय कृत बैंकों का कालातीत और चालू खाता माफ करने का वादा किया था. इसका क्या हुआ
  2. यदि सरकार ने सहकारिता और राष्ट्रीय कृत बैंकों का कालातीत और चालू खाता माफ करने का वादा किया था, तो फिर सरकार बनने के बाद सिर्फ अल्पकालीन फसली ऋण ही माफ किए जाने की योजना क्यों बनाई
  3. क्या कांग्रेस ने कोई तारीख तय की थी, जिस तारीख तक का ऋण माफ किया जाना था और यदि सरकार ने 31 मार्च 2018 तक समय तय किया था तो उसके बाद अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 के बीच कर्ज लेने वाले किसानों का ऋण माफ क्यों नहीं किया गया.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने वचन पत्र में किसान कर्ज माफी की घोषणा की थी और कर्ज माफी के मुद्दे पर ही कांग्रेस को प्रदेश में वोट मिला था. हालांकि किसान कर्ज माफी को लेकर बाद में कई प्रकार की उलझनें कमलनाथ सरकार के सामने रहीं और किसान कर्ज माफी कांग्रेस सरकार की गले की हड्डी बना रहा. इसी किसान कर्ज माफी को लेकर विपक्ष ने हमेशा सरकार को कटघरे में खड़ा किया. आने वाले विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले अब एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी मुद्दे को लेकर कमलनाथ पर हमला कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details