भोपाल।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेष वाजपेयी ने सवाल खड़ा किया है. वाजपेयी ने कहा कि प्रदेश में आईएएस मुक्त चिकित्सा प्रबंधन होना चाहिए, तभी व्यवस्थाओं में सुधार हो सकता है. बताया जा रहा है कि डॉ.वाजपेयी खुद कोरोना संक्रमित हैं और इन दिनों हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
- https://twitter.com/drhiteshbajpai/status/1395984964189966343