भोपाल। दीवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और बाजारों में रौनक भी दिखने लगी है, वहीं राजधानी भोपाल में प्रशासन हर तरह से किसी अप्रिय घटना, इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. पुलिस ने पटाखों की दुकान पर नियम के मुताबिक रेत से भरी बाल्टी, अग्निशमन यंत्र, पानी से भरे ड्रम और बाजार के पास फायर बिग्रेड खड़ी कर दी है.
पटाखों की दुकान पर रखवाए अग्निशमन यंत्र, बाजारों पर पुलिस की नजर - चाइनीज पटाखों पर बैन
राजधानी भोपाल में पुलिस ने बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं, खास तौर पर पटाखा मार्केट में अग्निशमन यंत्र समेत दमकल खड़ी कर दी गई हैं. वहीं पुलिस द्वारा पटाखा व्यापारियों को छोटे पटाखे बेचने की सख्त हिदायत दी गई है.
जैसे-जैसे दीवाली नजदीक आता जा रहा है, पुलिस भी सक्रिय होती जा रही है, जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग तरीकों से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, वहीं राजधानी पुलिस ने पटाखों की दुकान पर नियम के अनुसार रेत से भरी बाल्टी अग्निशमन यंत्र, पानी से भरे ड्रम व फायर बिग्रेड खड़ी कर दी है, जिसके चलते किसी भी तरह की कोई भी दुर्घटना घटे तो तुरंत ही उस पर काबू पाया जा सके.
पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को सिर्फ छोटे पटाखे बेचने की हिदायत दी है, पुलिस लगातार व्यापारियों से बैठक भी कर रही है और जगह-जगह जाकर चेकिंग भी कर रही है, पटाखों की दुकान भीड़ भरे इलाकों से दूर लगवाई गई हैं, जिसके चलते किसी भी तरह की घटना ना हो. चाइनीज पटाखों पर बैन भी लगा दिया गया है.