मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना से गई दूसरी जान, 79 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

भोपाल में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 79 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, जो लंबे समय से दमा और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे.

covid-19
भोपाल में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत

By

Published : Apr 12, 2020, 9:49 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. BHEL से रिटार्यड 79 वर्षीय बुजुर्ग की मौत 8 अप्रैल को हुई थी. जिनके सैंपल संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए भेजे गए थे. बुजुर्ग की रिपोर्ट शनिवार की देर रात आई है, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना पर सीएम शिवराज ने ली अधिकारियों की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े कई जिले

जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग चार अस्पतालों में इलाज के लिए भटका लेकिन उसे कहीं इलाज नहीं मिला. हालत बिगड़ने पर उसे हमीदिया अस्पताल लाने के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई और इमरजेंसी में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसी दौरान उनके सैंपल भी लिए गए थे.
ये भी पढ़ें-अब इंदौर में थमेगा कोरोना का कहर !... शिवराज सिंह ने भेजी अपनी 'स्पेशल-13' टीम


जानकारी के मुताबिक अहीरपुरा निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग लंबे समय से दमा और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे, बुजुर्ग का इलाज कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था. अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें कस्तूरबा अस्पताल लेकर गए तो वहां इलाज नहीं मिला. ऐसे में परिजन बुजुर्ग को चिरायु के अलावा एक और अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन कोरोना संदिग्ध होने के चलते दोनों ही जगह इलाज करने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद परिजन बुजुर्ग को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी हालक खराब हो गई थी.

फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी है, लेकिन अब तक कोई भी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. वहीं परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारयों ने फोन कर कहा है कि उनके भी सैंपल लिए जाएंगे. फिलहाल घर के सभी सदस्यों को घर में ही आइसोलेट होने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details