भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जब देश और दुनिया में कोरोना फैल रहा था, तब दोनों कांग्रेस नेता राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे थे. इतना ही नहीं पंद्रह माह के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सरकार चली. सिंधिया मंगलवार को भोपाल पहुंचे और उन्होंने यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
इस मौके पर सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है, क्योंकि 15 माह में जो भ्रष्टाचार और व्यापार की सरकार चलाई. इनको चिंता हो रही है मंत्रियों के विभाग वितरण की, जब यह पंद्रह महीने सत्ता में थे तब वल्लभ भवन से भ्रष्टाचार की सरकार चल रही थी.