मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पात्रता परीक्षा में अनुपस्थित शिक्षकों को सरकार ने दिया दूसरा मौका, 23 अक्टूबर को फिर होगी परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में शामिल न होने वाले की स्कूल शिक्षा विभाग ने दौबारा मौका दिया है. यह परीक्षा अब 23 अक्टूबर को होगी.

स्कूल शिक्षा विभाग की दक्षता परीक्षा

By

Published : Oct 19, 2019, 10:51 PM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को एक बार फिर से मौका दे रहा है. बता दें 14 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में शामिल न होने वाले शिक्षकों की अब 23 अक्टूबर को परीक्षा होगी. फिर भी अगर अच्छा रिजल्ट नहीं आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल शिक्षा विभाग की दक्षता परीक्षा

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पिछले कई सालों से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का आकलन कर उनकी परीक्षाएं करवा रहे हैं. उन्हें किताबें रखने का भी मौका दिया जा रहा है. पहली बार में बेहतर नहीं करने पर शिक्षकों को दूसरी बार भी मौका दिया गया. हालांकि अब शिक्षक दक्षता परीक्षा में बेहतर नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

बता दें कि 14 अक्टूबर को हुई परीक्षा में 1254 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 117 शिक्षक अनुपस्थित रहे थे. वहीं जिन शिक्षकों ने परीक्षा दी थी उसमें 70 फीसदी शिक्षकों के फेल होने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details