भोपाल।पूरे देश में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसके चलते राजधानी में पर्यावरण को सुधारने का जिम्मा स्कूली बच्चों ने उठाया है. ये बच्चे हर शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर पोस्टर और बैनर के जरिए लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील कर रहे हैं. इन्होंने अपने कैंपेन का नाम "फ्राइडे फॉर फ्यूचर" रखा है.
स्कूली बच्चों ने चलाया "फ्राइडे फॉर फ्यूचर" अभियान स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थंबर्ग से हैं प्रेरित
यह बच्चे स्वीडन की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थंबर्ग से प्रेरित है. वे हर शुक्रवार के दिन स्कूल से आने के बाद शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं.
3 महीने पहले अकेले शुरू हुआ था यह अभियान
टीम के लीडर कुशाग्र ने यह अभियान तीन महीने पहले अकेले ही शुरू किया था, लेकिन उनकी अच्छी सोच के चलते आज उनके साथ कई छात्र जुड़ चुके हैं. कुशाग्र का कहना है कि अपने भविष्य के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण अनमोल है और हम अपने फायदे के लिए इसे बर्बाद कर रहे हैं. हमें पेड़ों को काटने की बजाय इनका संरक्षण करना चाहिए.
कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भी इन बच्चों का हौसला बढ़ाया और इनके कार्य को बहुत प्रशंसनीय बताया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन भी पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के कार्य में निरंतर लगा हुआ है. इन बच्चों की पहल अनुकरणीय है और शहर के हर निवासी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा.