भोपाल। राजधानी के 7 नंबर चौराहे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक मिनी बस और स्कूली बस में भिड़ंत हो गई. जिसमें स्कूल बस पलट गई, साथ ही मिनी बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे में दोनों बस ड्राइवर और स्कूल बस के कंडक्टर को चोटे आई हैं.
स्कूल बस और मिनी बस में टक्कर, टला बड़ा हादसा - collision between school bus and mini bus
भोपाल के सात नंबर चौराहे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जिसमें एक मिनी बस और स्कूली बस में टक्कर हो गई. गनीमत रही की स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था. वहीं मिनी बस में भी केवल दो यात्री सवार थे.
गनीमत रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था. स्कूल बस बच्चों को लेने निकली थी, अगर बस में बच्चे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं मिनी बस में सुबह होने के कारण सिर्फ दो यात्री सवार थे.
घटना के समय मौजूद लोगों के मुताबिक मिनी बस की तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है. जिसमें दो मिनी बस एक साथ चल रही थी, दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ थी. इसी दौरान चौराहे पर दूसरी ओर से आ रही स्कूल बस से मिनी बस की टक्कर हो गई.